Chandauli News: धान के खेत में मिला वृद्ध का शव, गांव में फैली सनसनी.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के अगस्तीपुर निवासी 70 वर्षीय मुराहु राम उर्फ़ मराछू का शव कटारूपुर गांव में धान के खेत में मिला। मृतक मराछू राम मंगलवार को घर से निकले थे। ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार अगस्तीपुर ग्राम सभा के सिकटीपुर निवासी मुराहु राम उर्फ मराछु का परिवार में कोई नही है । जो दयाद पट्टीदार है भी वो अलग रहते है । मंगलवार को ये कटारुपुर में एक पेड़ के नीचे सायकिल खड़ी कर धान के रास्ते भट्टे पर जा रहे थे । जहां ये काम करते थे । धान के खेत मे मेढ़ के रास्ते जाते वक्त पैर फिसलने से मुंह के बगल पानी मे गिर पड़े थे । इनका छड़ी हांथ में था । नाक से ब्लड आ रहा था । बुधवार को पेड़ के नीचे सायकिल खड़ी देख लोग यही समझे कि आये दिन की भांति भट्टे पर गये होंगे।

वहां मौजूद कुछ किसान खेत मे खाद फेकने गये तो शव देख बलुआ पुलिस को सूचना दिया । मौके पर बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संदर्भ में बलुआ एसओ ने बताया कि बृद्ध होने के कारण मुंह के तरफ गिरने से पानी मे बेहोश हो गये होंगे । जिससे इनकी मौत हो गयी । हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । जो भी रिपोर्ट आयेगी उस आधार पर कार्यवाही होगी ।