Uncategorized
Sonbhadra News: मौरंग की खदान के पानी में उतराया हुआ मिला बच्चें का शव, एक दिन पहले घर से गायब था बच्चा.

Story By: कामेश्वर विश्वकर्मा, करमा।
सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसिया ठाकुरई में पानी भरे एक मोरंग की खदान में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद गांव में हड़कम्प मच गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू (5) पुत्र ओमप्रकाश हरिजन रविवार को जब घर नहीं पहुंचा जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चें का पता नहीं चल सका।

जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के गुम होने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस व ग्रामीणों द्वारा रात तक खोजबीन किया गया, लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चल सका । रविवार सुबह होने पर ग्रामीणों द्वारा बगल के ही पानी भरा मोरंग के खदान में बालक का शव उतराया हुआ देखा गया। बालक का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।