Chandauli News: वेटलैण्ड संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम अभियान में लगाए गए पौधे, चकिया विधायक, मुख्य वन संरक्षक ने किया वृक्षारोपण.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो, चंदौली।
चंदौली। नौगढ़ तहसील के चंद्रप्रभा रेज अंतर्गत बांध के समीप नमी युक्त भूमि पर सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अंतर्गत दर्जनों पौधों का पौधरोपण किया गया। सावन के चौथे सोमवार को वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चकिया बीजेपी विधायक कैलाश खरवार, मुख्य वन संरक्षक पश्चिम क्षेत्र एन रविंद्रा सहित क्षेत्र के कई जन प्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक छायादार पौधा लगाकर उनके सुरक्षा की शपथ ली। इस अवसर पर चकिया विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि पेड़ पौधों की सुरक्षा से ही जीवन की रक्षा हो सकती है। इसलिए सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ों को लगाए। जिससे वायू,आक्सीजन शुद्व मिलेगा तो जीवन सफल हो जायेगा ।
वहीं मुख्य वन संरक्षक पश्चिम क्षेत्र एन रविंद्र ने बताया कि शासन की योजना के अनुरूप जनपद में 36 लाख से अधिक पेड़ों को लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें वन विभाग सहित अन्य सभी विभागों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। बरसात होने से किये गये पौधरोपण की अच्छी खाशी देख भाल हो सकती हैं। वही लगाए गए पौधों की उपयुक्त सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया की जल प्रताप छानपातर जैसे जगह को और सुंदर विख्यात करने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद के सभी लोगों से अपील किया कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपने जीवन को सफल बनावे।
आपको बता दें कि जिले में हर वर्ष बरसात के मौसम में सरकार द्वारा लक्ष्य बनाकर लाखों पौधों का रोपण किया जाता है। लेकिन उचित देखभाल व रखरखाव के अभाव में अधिकांश पौधे सुख जाते हैं। इसके निदान के लिए वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी पर्याप्त सुरक्षा भी अति आवश्यक हो जाती है। इस दौरान प्रभागीय वन अधिकारी काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ सत्यपाल प्रसाद, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप मौर्या, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, डॉ कुंदन गोड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा रिशु चौबे, रामचरित्र, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों की संख्या में वनकर्मचारी मौजूद रहे।