Chandauli Video: जल्द अमीर बनने के चक्कर में नेट जेआरएफ क्वालिफाइड युवक बना गांजा तस्कर, 63 किलो गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा.

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर।
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास मौजूद कार से 63 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी गांजा उड़ीसा के राउरकेला से लाकर वाराणसी में सप्लाई करता था। पकड़ा गया आरोपी युवक बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है।
पुलिस की माने तो बरामद गांजा की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है। सबसे हैरान करने वाली बात है कि पकड़ा गया गांजा तस्कर काफी पढ़ा लिखा है। उसने नेट और जेआरएफ की परीक्षा भी उसने पास कर रखा है। ज्यादा पैसा कमाने और जल्द आमिर बनने के चक्कर में आरोपी गांजा तस्करी के धंधे में शामिल हो गया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली पुलिस कोतवाली क्षेत्र के नवही पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक काले रंग की कार जिसका नंबर JH01N504 आती दिखाई दी। पुलिस की चेकिंग देखकर कार सवार कार को वापस घूमाकर भागने का प्रयास किया। लेकिन सकरी पुलिया होने और कच्चा रास्ता होने के कारण कार सवार कार लेकर भाग नहीं पाए। इस दौरान पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर कार को पकड़ लिया। कार में एक युवक सवार था।

जिसको पुलिस ने पकड़ लिया और जब कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी से बंडल बना कर रखे 21 बंडल में कुल 63 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आशुतोष पांडे पुत्र वीरेंद्र नाथ पांडे निवासी बहुआरा थाना चांद जिला भभुआ बिहार बताया।

पूछताछ में यह चौकाने वाला खुलासा हुआ कि युवक काफी पढ़ा लिखा है। उसने नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास की है। वह महाराष्ट्र के नासिक में कोचिंग चलाता था। लॉक डाउन के दौरान अपने गांव आया था। उस दौरान आर्थिक स्थित बिगड़ने लगी। तभी वह गलत लोगो के संगत में पड़ गया और ज्यादा पैसे कमाने और अच्छी सुख सुविधाओं के लालच में वह गांजा तस्करी के धंधे में शामिल हो गया।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि आरोपी उड़ीसा के राउरकेला से गांजा लाकर वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में सप्लाई करता है। आरोपी पहले भी मुगलसराय कोतवाली से आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। आरोपी से बरामद 63 किलो 500 ग्राम गांजा की कीमत 15 लाख रुपए है। वहीं आरोपी को जेल भेज दिया गया है। साथ ही इसके गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।