Sonbhadra News: जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन कई दिनों से ख़राब ,
Story By: कन्हैया लाल, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
आदिवासी क्षेत्र के नाम से जाना जाने वाला सोनभद्र अपनी दुर्व्यवस्था पर आंसू बहा रहा है। यहां तमाम जो सुविधा होनी चाहिए वह फिलहाल नदारत है। सोनभद्र के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी की तो यहां पर महत्वपूर्ण जांच के लिए उपयोगी मशीने धूल फांक रहे है।
मरीज़ जांच के लिए आते है और घण्टों इंतज़ार के बाद मरीजों को पता चलता है कि एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की मशीन ख़राब है। इतना ही नहीं अस्पताल में अल्ट्रा साउंड सोनोलॉजिस्ट तक नहीं है। वही सीएमएस बी सागर बताया कि अस्पताल में अल्ट्रा साउंड करने वाले अल्ट्रा साउंड सोनोलॉजिस्ट नहीं है।
फिर भी मरीजों के लिए सोनोलॉजिस्ट की प्राइवेट व्यवस्था की गई है सीएमओ के सहयोग से। हालांकि अल्ट्रासाउंड सीमित ही होता है। अचानक अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीनों में खराबी आ गई थी। इंजीनियर को सूचित कर दिया गया है। जितनी जल्दी इंजीनियर आ जाएंगे उतनी जल्दी ठीक मशीन ठीक हो जाएगा। तब तक व्यधान रहेगा।