Sonbhadra News: ई-रिक्शा चालकों का बना ड्राइविंग लाइसेंस, कैंप लगाकर नियमों की दी गई जानकारी.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
यातायात जागरूकता माह के तहत मंगलवार को उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित कैंप में ई-रिक्शा चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया। इससे पूर्व मौके पर मौजूद एआरटीओ धनवीर यादव ने उपस्थित चालकों सहित एआरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन मोटी-मोटी फाइलें लेकर घुमने वालों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। यातायात प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन न करने से आएदिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में कमी लाने के लिए सभी को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। कहा कि बगैर हेलमेट के कभी भी बाइक न चलाएं। इसी तरह कार चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग अभिशाप बन सकता है। नो पर्किंग में वाहन खड़ी करें। नशा कर वाहन चलाने से अक्सर हादसे होते हैं। इस मौके पर एआरटीओ कार्यालय के आरआई आलोक यादव के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।