Sonbhadra News: सविंधान शिल्पकार बाबा अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, समाज कल्याण राज्यमंत्री ने भी लिया हिस्सा.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
भाजपा अपने 6 अप्रैल स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती तक स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया था। कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था और सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया था।

इसी के तहत रविवार को सविंधान शिल्पाकार बाबा अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोंड ने ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी टोला खैरटिया में अम्बेडकर प्रतिमा सहित पूरे प्रांगण का स्वच्छता अभियान का कार्य किया। इस दौरान सेकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा मोदी सरकार के 11 साल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 8 साल बेमिसाल के उपलक्ष्य में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं की उपलब्धियों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव-गांव तक पहुंचाने का अभियान चल रहा है।

गांव चलो अभियान के तहत जितने भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी द्वारा स्थापना दिवस से लेकर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती तक तक साफ-सफाई का कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति और आसपास के प्रांगण में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया गया। बड़े ही धूमधाम से भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का काम बीजेपी करेगी।

समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा आज जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब को जो सम्मान देने का काम किया है, वह किसी भी दल ने नहीं किया है। वही सपा नेता और कर्णी सेना के बीच उपजे विवाद पर राज्यमंत्री ने कहा राणा सांगा एक प्रसिद्ध योद्धा थे। जिन्होंने इस देश के लिए कुर्बानी देने का काम किया था। इस तरह का बयान बाजी किसी महान पुरुष पर देना उचित नहीं है।