Chandauli News: दुकानों का किराया वृद्धि से दुकानदारों का पालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र में बने नगर पालिका परिषद की दुकानों का किराया बढ़ाए जाने पर मंगलवार को दुकानदारों ने पीडीडीयू नगर नगर पालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दुकानदारो ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उधर जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक हुई। इधर दुकानदारों का धरना जारी रहा। लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र के दुकानों का किराया दुकानदारों को बिना किसी नोटिस के पालिका द्वारा बेहिसाब किराया बढ़ा दिया गया। जब इसकी सूचना दुकानदारों को मिली तो दुकानदार आक्रोशित हो गए।

दुकानदारों ने लाल बहादुर शास्त्री क्रय विक्रय केंद्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरुण सिंह के नेतृत्व में अपनी अपनी दुकानें बंद कर मंगलवार की प्रातः 10 बजे से पालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच पालिका बोर्ड की बैठक भी हुई। धरनारत दुकानदार लगातार पालिका विरोधी नारे भी लगा रहे थे। बढ़ा किराया वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। इस बाबत धरने का नेतृत्व कर रहे तरुण ने बताया कि बिना किसी नोटिस के हम सभी के दुकानों का किराया पालिका बोर्ड ने बढ़ा दिया है। जो हमलोगों को मंजूर नहीं है। हम लोगों का रजिस्टर्ड लीज है 99 साल का। ऐसे में बिना नोटिस के किराया बढ़ाना गलत है।

यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा हम दुकानदारों को कोई सुविधा भी नहीं दी जाती है। दुकान जर्जर हैं हम लोग खुद मरम्मत करवा रहे हैं। दुकानदारों ने कई बार ज्ञापन दिया। लेकिन कोई जबाब नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन पर जाना पड़ा है। ऐसे में जब तक बढ़ा किराया वापस नहीं होता है। हम लोग आंदोलन करते रहेंगे। इस दौरान नियाज़ अहमद, संजीव कुमार, दुगेश, आयुष जायसवाल, अनिल कुमार, साजिद, विकास चौरसिया, प्रशांत आदि शामिल रहे।