Chandauli Video: पुलिस की आंख में धूल झोकने के लिए तस्कर ने अपनाया यूनिक आइडिया, मुखबिरी से खुला मामला, जानिए क्या है तस्करी का तरीका.

Story By: संतोष, ब्यूरो हेड, पूर्वांचल भास्कर।
चंदौली। थाना कंदवा पुलिस और स्वाट, सर्विलांस टीम ने शराब तस्करी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है। जिसका तरीका जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। लगातार पकड़े जाने को लेकर शराब तस्करों ने अब एक यूनीक आइडिया अपनाया है। जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा। इस बार शराब तस्कर ने पिकअप गाड़ी पर सब्जियों से भरे कैरेट के नीचे तिरपाल के अंदर विदेशी शराब छुपा कर बिहार ले जाने का प्रयास किया।
हालांकि मुखबिर की सूचना पर यूपी बिहार सीमा पर पुलिस ने तस्कर को वाहन के साथ पकड़ लिया। इस दौरान पकडे गए पिकअप वाहन से 106 पेटी विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब बरामद हुए हैं। साथ ही पिकअप वाहन से एक तस्कर भी पकड़ा गया है। बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है।

जानकारी के अनुसार कंदवा थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल और स्वाट सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में सब्जियों के कैरेट के नीचे छुपा कर शराब तस्करी बिहार के लिए की जा रही है। इस पर पुलिस की संयुक्त टीम कंदवा थाना क्षेत्र के ककरैत पुलिस चेक पोस्ट के पास नहर पुलिया पर वाहनों की चेकिंग करने लगी। इस बीच एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया।

जिस पर कैरेट में सब्जी रखा हुआ था। पिकअप की जब गहनता से तलाशी ली गई तो करेक्ट नीचे पॉलिथीन बिछाकर उसके नीचे शराब छिपाकर राखी गयी थी। 106 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वही पिकअप पर सवार एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी जिसका नाम राहुल सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी नगर थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर राजस्थान तथा मूल निवासी टेमई का पूरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज है पकड़ा गया है। आरोपी शराब की खेप हरियाणा से लेकर बिहार जा रहा था। शराब तस्करी में सफल होने के लिए और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तस्कर ने सब्जी के कैरेट के नीचे पॉलिथीन के अंदर विदेशी शराब छुपा कर रखा था। पिकअप वाहन से 106 पेटी विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास है। वही पिकअप वाहन से दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किया गया है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। पकडे गए तस्कर के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।