Chandauli News: अंधविश्वास और झाड़ फूंक के चक्कर में महिला की हुई दर्दनाक मौत.

Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के पंडी गांव की महिला को बुधवार की देर शाम जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजन महिला को सीएचसी केंद्र ना ले जाकर अंधविश्वास के चक्कर में झाड़ फूंक कराने ले गए। इस दौरान गुरुवार की अलसुबह महिला की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार पंडी गांव के बलवंत खरवार की पत्नी इंद्रावती बुधवार की शाम धान के खेत से घास निकाल कर घर वापस आ रही थी। इस दौरान रास्ते में किसी विषैले सर्प ने उसे काट लिया। इस पर वह वहीं पर चीखते चिल्लाते हुए अचेत हो गई और मुंह से झांग निकलने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन झाड़ फुक कराने के लिए महिला को अमवा सती माई ले गए। लेकिन अन्धविश्वास और झाड़ फुक के चककर में महिला की मौत हो गयी। आपको बता दें ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अंधविश्वास इस कदर फैला हुआ है कि विषैले सर्प के काटने पर लोग झाड़ फूंक करने में जान के साथ सौदा कर रहे हैं। लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम का डोज पर्याप्त रहता है। जिसे आसानी से विषैले सर्प के काटने वालों को बचाया जा सकता है। गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नौगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।