Chandauli News: एक साथ दो सैनिकों का शव पहुंचने से क्षेत्र में मातम, परिजनों में मचा हाहाकार.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के नाथुपुर व सरौली में एक साथ दो सैनिकों का शव पहुचने से क्षेत्र में मातम छा गया । नाथुपुर के 42 वर्षीय सैनिक अजय कुमार सिंह का बुधवार को बीमारी के चलते निधन हो गया । वही सरौली के 46 वर्षीय रामाशीष की गुरुवार को ब्रेन हेमरेज होने से निधन हो गया। मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
जानकारी के अनुसार नाथुपुर ( टाण्डाकला ) के रहने वाले अजय कुमार सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे । 2002 में वाराणसी से भर्ती हुए । 2003 में पोस्टिंग जम्मू में हुई । इसके बाद कई जगह ड्यूटी किये । इधर विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे । उन्हें मेरठ में ही भर्ती कराया गया । हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । इनके एक ग्यारह वर्सीय पुत्र हर्ष सिंह है । पिता विजय शंकर सिंह, माता मीरा सिंह, पत्नी प्रीति सिंह, भाई धनंजय सिंह, मृत्युंजय सिंह आदि परिजनों का रोकर बुरा हाल है । शव को सेना की गाड़ी से सेना के जवान लेकर आये । जहां घर पर सलामी दी गयी । टाण्डाघाट पर सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
दूसरी तरफ क्षेत्र के ही सरौली के रहने वाले रामाशीष यादव की चंडीगढ़ पीजीआई में तबियत बिगड़ने पर चार दिन पूर्व सैनिकों ने भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दिया । परिजन वहां पहुँचकर इलाज कराने लगे । गुरुवार की सुबह डॉक्टरों द्वारा जवाब दे दिया गया। परिजन एम्बुलेंस से घर ला रहे थे । उसी दौरान रास्ते में मौत हो गयी । रामाशीष यादव की 2000 में पुणे में ट्रेनिंग करने के बाद लेह लद्दाख में बीआरओ में पोस्टिंग हुई । इस दौरान कई जगह ड्यूटी के बाद चंडीगढ़ में तैनात थे । इनके माता स्व गुड़िया देवी व पिता स्व आदित्य यादव की मौत पहले ही हो चुकी थी। पत्नी ममता देवी, दोनो पुत्री खुशबू व अंजली, भाई बद्री का रोकर बुरा हाल रहा ।