Sonbhadra News: कार के धक्के से बाइक सवार की मौत, दो अन्य गंभीर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब सामने से आ रही कार ने बाइक सवार तीन लोगों को धक्का मारते हुए फरार हो गया। टक्कर इतनी भयावक थी कि बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सास ससुर को लेकर रॉबर्ट्सगंज से बिहार लौट रहा था। बाइक सवार रामगढ़ कस्बे में पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार शमीम (25) पुत्र मोहम्मद इस्माइल, खजरूद्दीन (60) और शिबुन बीबी निवासी मडपा थाना अधौरा बिहार गंभीर रूप से घायल हों गए।

सूचना पर पहुंची पन्नूगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने खजरूद्दीन को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।