अध्यात्मउत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: 85 फीट ऊंचे हाइटेक रावण के प्रतीकात्मक पुतले का हुआ दहन, लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा हाईटेक रावण.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजय दशमी के अवसर पर रावण के प्रतीकात्मक पुतले का दहन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शाम होते ही नगर सहित आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

सात बजते-बजते पूरा मैदान पूरी तरह से भर गया। भगवान् राम व रावण की सेना में घण्टों युद्ध हुआ। इस दौरान लगातार पटाखों की आतिशबाजी होती ही रही। आखिरकार वो समय आ ही गया जिसका अंत लिखा था रात आठ बजे जैसे ही विशालकाय रावण के पुतले का दहन किया गया।

वैसे ही पूरा वातावरण राम के जयकारों से गूंज उठा। चारों दिशाओं से जय श्री राम के नारों ने बता दिया की बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा होगी। हाईटेक रावण आकर्षण का केंद्र रहा वैसे ही रावण के पुतले में आग लगाने का तरीका भी हाईटेक रहा।

रावण के नाभि में पतली तार से राकेट के ज़रिए राम ने रावण को मारा और पुतला धू धू कर जलने लगा पूरा वातावरण जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो गया और जमकर आतिशबाजी ने लोगों को घण्टों बांधे रखा। बता दे कि सोनभद्र के चोपन में ऐतिहासिक रावण की चर्चा हमेशा जोरों पर रहती है।

आसपास के क्षेत्रों में बने चोपन के रावण की पुतले की खासियत के आगे बाकी रावण के पुतले औसत दर्जे के ही साबित होते है। रावण दहन के दौरान रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ रेलकर्मी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। बता दे कि श्री श्री रामलीला समति रेलवे चोपन का अध्यक्ष रेलवे डीटीएम ही होते है।

जिनके सानिध्य में ही रामलीला का भव्य आयोजन होता है। हर साल की तरह इस बार भी चोपन में सबसे ऊंचा 85 फीट का रावण के पुतले का दहन व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। एडिशनल एसपी कालू सिंह भी चोपन का रावण सपरिवार देखने आये।

उन्होंने चोपन के रावण के पुतले और आयोजन की प्रशंसा की। साथ ही चोपन पुलिस को समय-समय पर दिशा निर्देश देते दिखे। कालू सिंह का आयोजन समिति ने उनके किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान देकर उनका सम्मान बढ़ाया।

वही चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभालते नज़र आये। भीड़ को संभालना और किसी भी तरह की आरजकता न फैले और लोग सुरक्षित होकर मेले का आनंद ले इसके लिए चोपन पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही।

वही आयोजक समिति ने बताया कि 50 से 55 साल से रावण दहन का आयोजन रेलवे रामलीला समिति के द्वारा कराया जाता रहा है। इस बार भी सभी के सहयोग से भव्य रावण के पुतले का निर्माण कराया गया था। आसपास जिलों में से सबसे ज्यादा चोपन का रावण का पुतला दशहरा के दिन आकर्षण का केंद्र रहता है।

रामलीला और रावण दहन कार्यक्रम के दौरान रामलीला और रावण बनानें में सहयोग देने वाले पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ-साथ सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!