Chandauli News: चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर उड़ाए 15 लाख के गहने और नकदी, पुलिस घटना को बता रही है संदिग्ध.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में बानेश्वर मजूमदार के घर चोरों ने रविवार को दिनदहाड़े इत्मीनान से मन्दिर में रखे आलमारी से करीब 15 लाख रुपये के गहने व 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गये । परिजन आलमारी से सामान निकालने गये तो गहने गायब देख सन्न रह गये । पुलिस को सूचना देने के बाद बलुआ एसओ ने आकर मौके पर जांच पड़ताल किया । दिनदहाड़े लूट व चोरी की घटनाओं से लोगो में दहशत है ।

जानकारी के अनुसार चहनियां कस्बा के रहने वाले बानेश्वर मजूमदार कस्बा में ही मेडिकल स्टोर चलाते है । जो प्रतिदिन की भांति वे अपने बच्चो के साथ मेडिकल स्टोर पर चले गये । उनकी पत्नी घर मे रहती है जो घर का दरवाजा चिपका कर बगल में कही चली गयी ।

चोरों ने घर मे घुसकर मन्दिर में रखे आलमारी को खोलकर बगल के दराज में रखा दो सोने का हार ,चार सोने की अंगूठी, दस सोने की अंगूठी, चार जोड़ी सोने का बाली झुमका, एक सोने का मंगलसूत्र व 40 हजार रुपये नकद चुरा ले गये । दोपहर को उनकी पुत्री सपना को चकिया जाने के लिए आलमारी खोलकर साड़ी व गहने निकालने के लिए छोटा पुत्र ने आलमारी खोला तो गहने व रुपये गायब देख सन्न रह गया ।

परिजन बेसुध होकर रोने लगे । चोरी की घटना की जानकारी परिजनों ने डायल 112 व बलुआ एसओ को दिया । पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया । अभी बीते मंगलवार को दिनदहाड़े हुए लूट की घटना का बलुआ पुलिस पर्दाफाश भी नही कर पाई थी कि हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दे दिया । इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा का कहना है कि चोरी सन्दिग्ध लग रही है । मामले की जांच पड़ताल चल रही है ।