Chandauli News: नरबलि अफवाह पर लोगों ने जमकर किया हंगामा, मामले को संभालने में हलकान रही पुलिस.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नईबस्ती आलूमिल इलाके में स्थित काली मंदिर और डीह बाबा मंदिर के पास रविवार की देर रात एक तांत्रिक और कुछ युवतियों द्वारा तंत्र साधना और नरबलि की अफवाह पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालते हुए लोगों को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात आलूमिल इलाके में काली मंदिर के पास रहवासियों ने देखा कि एक तांत्रिक, कुछ युवतियां, एक बकरा और एक तीन वर्षीय बच्ची के साथ तंत्र साधना की तैयारी कर रहे थे। लोगों को लगा कि तंत्र साधना के दौरान बच्ची की बलि दी जाएगी। देखते ही देखते बलि की अफवाह जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए और तांत्रिक को घेरकर हंगामा करने लगे।

मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही लोगों को समझाने में जुट गई। इस दौरान तांत्रिक, युवतियां और बच्ची वहां से चले गए। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो वे लोग कहां गए, किसी को कोई जानकारी नहीं है। वहीं तंत्र-मंत्र की बात को लेकर लोगों में डर बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आलूमिल इलाके में काली मंदिर के पास गाजीपुर निवासी अनिल ने नया मकान बनवाया है। मकान में पारंपरिक पूजा के लिए उन्होंने कुछ लोगों को बुलाया था। लोगों को लगा कि वे तांत्रिक हैं और किसी की बलि देने वाले हैं। इसी को लेकर यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। हालत सामान्य है, मामले में पुलिस जांच कर रही है।