Sonbhadra News: अनियंत्रित बाइक सवार विद्युत पोल से टकराया, इलाज़ के दौरान युवक की मौत.

Story By: रवि शंकर पांडेय, बभनी।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के छिपिया गांव निवासी 18 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल पोल से टकराने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में घायल युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बभनी अम्बिकापुर मार्ग रविवार की रात्रि परसाटोला के समीप 18 वर्षीय बाबू लाल पुत्र रामसिंह निवासी इकदीरी छिपिया मोटरसाइकिल से पोखरा बहन के घर जा रहा था कि अनियंत्रित होकर बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भर्ती कराया गया और परिजनों की तलाश शुरू की गई। सुबह छः बजे करीब युवक की पहचान हो पाई, तब तक युवक बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही पड़ा रहा गया। सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो अस्पताल पहुंचे। फिर जाकर युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड दिया।