Sonbhadra News: फेसबुक पर भाजपा नेता ने की विवादित टिप्पणी, सोशल साइट एक्स पर शिकायत का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
बहराइच की घटना के बाद लगातार पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच सोनभद्र पुलिस से धार्मिक भावना भड़काने को लेकर सोशल साइट एक पर शिकायत की गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार जिले के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य मनीष तिवारी को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ गया। आरोपी मनीष ने फेसबुक पर पैगम्बर शब्द का प्रयोग कर विवादित टिपण्णी की। जिससे एक समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मनीष तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। लोगों ने बताया कि यह पोस्ट समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने वाला है और इससे साम्प्रदायिक टकराव हो सकता है।
वही अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि चोपन थाने में मनीष तिवारी द्वारा धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य की गई कथित टिप्पणी पर बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जारी है कठोर कार्रवाई की जाएगी।