Chandauli News: गोरखपुर गर्ल्स हॉस्टल ने लखनऊ गर्ल्स हॉस्टल को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा.
Story By: डब्बल खान, धानापुर।
चंदौली। धानापुर के अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को अमर शहीद स्पॉटिंग क्लब द्वारा आयोजित वनडे गर्ल्स फाइनल मैच में गोरखपुर की महिला टीम ने लखनऊ महिला टीम को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर खेल को शुरू कराया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की लड़कियां विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार देखने को मिल रही है, जो बहुत ही सराहनीय है। इन लड़कियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और ऐसे खेल से उनका उत्साहवर्धन होता है।
30-30 मिनट के मैच में पहले हाफ के 7वें मिनट में गोरखपुर की पूजा ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। उसके बाद पूजा ने ही 20वें मिनट में एक और प्रयास से एक और गोल कर बढ़त को दो गोल कर बनाया।दूसरे हाफ में पूजा ने फिर 5वें और 20वें मिनट में दो गोल कर चार गोल की बढ़त बना ली। लखनऊ हॉस्टल की तरफ से गोल्डी ने 25वें मिनट में गोल किया। इस तरह से खेल समाप्ति तक स्कोर 4-1 रहा।
बाबा कीनाराम स्पोर्ट्स सेंटर द्वारा टीम को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए धानापुर थानाध्यक्ष महेश सिंह मय पुलिस फोर्स मुस्तैद रहे। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, पप्पू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विमल सिंह दादा, लक्ष्मण सिंह, बाबू खान, नईमुल हक खान, मनीष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान और निर्णायक राशिद खान, शमशाद खान और उमेश निषाद रहे।