Sonbhadra News: सड़क किनारे खड़े स्कूटर को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, खड़े शख्स को कुचलते हुए आगे निकली ट्रक, हुई मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट मुख्य बाजार में मंगलवार की सुबह हुई दुःखद सड़क दुर्घटना ने एक शख़्स की और जान ले ली। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन की उदासीनता की वजह से नगर में आए दिन हो रहे हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। बता दे कि नगर निवासी हरदेव सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नगर में ही रहकर हिंडाल्को के सुरक्षा विभाग में कार्य करते थे, वह मूल रूप से आसनसोल पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

मंगलवार की सुबह वह अपने घर से निकलकर मुख्य मार्ग पर किसी कार्य से आए हुए थे और मुख्य मार्ग के ही किनारे खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे। इसी बीच मुख्य मार्ग के बीचो-बीच नगर पंचायत का ट्रैक्टर खड़ा था, जिस पर कूड़ा उठाया जा रहा था, ट्रैक्टर के खड़ा होने से शक्तिनगर की ओर जाने वाले वाहन सड़क के एकदम किनारे से निकल रही थी। इस दौरान तेज गति से आ रही एक ट्रक ने वहीं खड़े स्कूटर को टक्कर मार दिया।

टक्कर इतनी भयावक थी कि हरदेव सिंह भी सड़क पर गिर गए और ट्रक का पहिया उन पर चढ़ गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान सड़क पर गिरी स्कूटर कुछ दूर तक ट्रक में फंसकर घिसटते हुए आगे कुछ दूर तक चली गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य विजय प्रताप सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी।

वही सूचना पर तत्काल पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह और चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने भी दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली। मृतक को समाजसेवी विजय प्रताप सिंह अपने वाहन से हिंडालको अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर हिंडाल्को अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।