Chandauli News: किशोर को झांसा देकर टप्पेबाजों ने की अस्सी हजार रुपए की ठगी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। यूनियन बैंक में एक 17 वर्षीय किशोर मंगलवार को अस्सी हजार रुपए जमा करने गया था। तभी बैंक कर्मचारियों ने पैन कार्ड लाने के लिए बोला। किशोर बैंक के बाहर जैसे ही आया, पहले से घात लगाए दो टप्पेबाजों ने किशोर को दो लाख रुपए देने के नाम पर अस्सी हजार रुपए लेकर फरार हो गए। तहरीर मुगलसराय कोतवाली में दी गई है, पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई।

अलीनगर क्षेत्र के विछड़ी निवासी पवन चौहान अपनी मां के खाते में पैसा जमा करने के लिए यूनियन बैंक में पहुंचा। पैसा जमा करने के दौरान बैंक कर्मियों ने कहा कि इतना पैसा जमा करने के लिए पैन कार्ड चाहिए। तभी वह बैंक के बाहर आ गया। इसी दौरान बैंक में आए दो अज्ञात युवकों ने पवन से मदद मांगी। उ

न्होंने कहा कि उनके दो लाख रुपये जमा नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने दो लाख रुपये देने का लालच देकर पवन से 80 हजार रुपये ले लिए। जालसाज ने एक रुमाल में लपेटकर पैसे वापस दिए। पवन ने जब रुमाल खोला तो उसमें सिर्फ कागज का बंडल निकला, जिससे उसके होश उड़ गए।

पवन ने इसकी सूचना अपने पिता तेगा चौहान को दी। बैंक मैनेजर उत्तम झा ने सीसीटीवी फुटेज दिखाकर घटना की पुष्टि की। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुगलसराय कोतवाली में की।

इस बाबत थाना प्रभारी अलीनगर ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं रेलवे चौकी इंचार्ज अजय यादव ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पुलिस आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेगी।