Chandauli News: जुए के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, नौ जुआरी गिरफ्तार, जुए के फड़ से 15355 नगदी, आठ मोबाइल बरामद.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। दीपावली का पर्व आते ही जुआ का दौर शुरू हो जाता है। इसको देखते हुए रोकथाम के लिए एसपी ने भी सभी थानाध्यक्षो को निर्देश भी जारी कर दिए है। इस बीच मुखबिर की सूचना पर चकिया कोतवाली पुलिस ने बेलावर बंधी के पास छापेमारी कर सोमवार की देर शाम नौ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से 15355 रुपये व आठ मोबाइल बरामद कर लिया।चकिया कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के बेलावर बंधी के पास बड़े पैमाने पर कुछ लोग जुआ खेलने और खेलाने का काम कर रहे हैं। पुलिस टीम के साथ वो खुद बेलावर बंधी पहुंच गए। कुछ दूर चनुअरा पहाड़ी पर रोड के किनारे जुआ खेलते कुछ लोग दिखाई दिए।
जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जुआ खेल रहे नौ लोगों को हिरासत में लेते हुए फड़ से 15355 रुपया व आठ मोबाइल बरामद कर लिया। पकड़े गए लोगो में सैदुपुर निवासी सोनू भगत, दिनेश, संतोष कुमार, बीरु, भोनू, रामशाला निवासी तेजबली, खोजापुर निवासी रमेश चौहान, अशोक व बेलावर निवासी अली मोहम्मद से पूछ ताछ कर जेल भेज दिया। पुलिस ने फड़ सेस 14500 नगदी,जुआड़ियो के जेब से के 855 रुपये बरामद करने के साथ ही 52 ताश के पत्ते और 8 मोबाइल बरामद हुआ। छापेमारी में चकिया कोतवाली प्रभारी के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी, जल भरत यादव, सूरज कुमार, रामतीर्थ, रविंद्र कुमार, विनय प्रताप शामिल रहे।