उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: मछली मारने गये युवक की रिहंद डैम में डूबने से मौत, मचा हड़कंप.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव निवासी एक युवक की रिहंद डैम में मछली मारने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रामनरेश (42) पुत्र स्व० बंधु गत दिन डढ़ियरा गांव में रिहंद जलाशय में मछली मारने गया था, लेकिन वहां से वापस घर नहीं लौटा। सुबह ग्रामीणों ने उक्त युवक का रिहंद जलाशय में उतराया शव देखा। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने शव को पानी से निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।