Sonbhadra News: ओबरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी का मामला.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर भगवान राम के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। ओबरा थाना क्षेत्र के निवासी विनोद जाटव ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर खुद की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। हिंदू सेना ने रविवार की रात को ट्विटर के माध्यम से सोनभद्र पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की। सोशल मीडिया x पर लोगों ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपी से आपत्तिजनक पोस्ट को हटवाया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने विनोद जाटव के विरुद्ध धारा 196, 299 बीएनएस और धारा 66 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बता दे कि इससे पहले भी सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा मां सरस्वती पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला सामने आया था, जिस पर कार्रवाई की गई थी। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाह में युवाओं द्वारा मर्यादा की सीमाएं लांघने का यह सिलसिला चिंताजनक है।