Chandauli Video: कार्तिक पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसा आया सामने, स्नान करने गई दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत, मचा कोहराम.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव में कार्तिक पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसे सामने आने से कोहराम मच गया। शुक्रवार की अल सुबह गांव में स्थित तालाब में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गई दो चचेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर गांव में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तालाब में डूबे दोनों चचेरी बहनों के शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सदर ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बधाया।
बता दें, कार्तिक महीने के समापन पर कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान, दान आदि की परंपरा रही है। जसुरी गांव में स्थित छोटे से तालाब पर शुक्रवार की अल सुबह गांव की महिलाएं और युवतियां कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गई थीं।
इसी दौरान जसुरी गांव निवासी सीआईएसएफ में तैनात संजय पासवान की 18 वर्षीय पुत्री खुशबू और संजय पासवान के भाई बाबूलाल की पुत्री लगभग 19 वर्षीय खुशी की तालाब में नहाते समय डूबने लगीं। दोनों युवतियों को डूबता देख वहां मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे। जब तक ग्रामीण दोनों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगाते। तब तक दोनों युवतियां तालाब में समा गईं और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
सूचना पर सीओ सदर और सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से तालाब से दोनों शवों को पुलिस ने बाहर निकलवाया। घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया है। सूचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ सदर राजेश राय ने परिजनों को ढांढस बधाया। वहीं परिजनों सहित ग्रामीणों से घटना क्रम के बारे में जानकारी ली।