Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
शाहगंज थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब कुछ सहेलियों के साथ पास के तालाब में नहाने गई एक किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। आसपास मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी का शव तालाब से बाहर निकाला। घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का बेटी का शव देख बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज कस्बे के वार्ड 12 की ओमप्रकाश दीपा श्रीवास्तव (14) पुत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव राजकीय कन्या हाईस्कूल दोहरी में कक्षा नौ की छात्रा थी। शुक्रवार की सुबह वह गांव की सहेलियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने तालाब पर गई थी। नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से किशोरी डूब गई।
जब सहेलियां नहा कर बाहर आई तो दीपा को न देख तलाश शुरू की। शोर सुनने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों ने तालाब में उतरकर छात्रा की तलाश की। करीब एक घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। दीपा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता बंगलुरू में रहकर काम करते हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर मौजूद रही।
वही अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने घटना की बाबत बताया कि शाहगंज थाना क्षेत्र में सुबह 10 बजे के लगभग शाहगंज कस्बे में स्थित अमूर्ण तालाब में 14 वर्षीय दीपा श्रीवास्तव पुत्री ओम प्रकाश निवासी वार्ड 12 अपनी सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गई थी। जहां उसकी डूबने से मौत हो गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई में जुट गई।