Sonbhadra News: उर्वरक व बीज के दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई, जिला कृषि अधिकारी ने दुकानों का निरस्त किया लाइसेंस, कई को नोटिस जारी.
Story By: संगम पांडेय, शाहगंज।
सोनभद्र।
किसानों को उचित दर पर बीज व उर्वरक उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में उर्वरक निरीक्षकों ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिला कृषी अधिकारी ने शाहगंज कस्वा में निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर उर्वरक खाद की विक्री करने के आरोप में दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिया। जिला कृषि अधिकारी डा हरि कृष्ण मिश्रा के नेतृत्व वाली टीम ने शाहगंज कस्वा स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शाहगंज के मराची रोड पर साइकिल से उर्वरक खाद लेकर किसान लालजी पुत्र तपेशी निवासी वालडीह जाता दिखाई दिया। इस पर टीम के अधिकारियों से उसे रोककर पूछताछ की तो कृषक ने बताया कि मे. परमेश्वर वीज एवं खाद भंडार से 1500 में डीएपी खाद खरीद कर ले जा रहा है। वाद टीम के अधिकारी उक्त दुकान पर पहुंच कर निरीक्षण किया तो मौके पर डीएपी खाद का स्टाक पाया गया। रेट सूची चस्पा नहीं मिली। इसके अलावा अन्य कमियां पायी गई। इस पर उक्त दुकान के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसी तरह खरु आव गांव स्थित मे, आदर्श बीज एवं खाद भंडार द्वारा कृषकों को अधिक रेट पर बीज वेचे जाने की पुष्टि होने पर दुकान का लाइसेंस निलंवित किया गया है। वहीं अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दुकान बंद कर भागने वाले में मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज व में जनता खाद क्यों बीज भंडार के संचालकों को नोटिस जारी की गई है।