उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आठ मवेशियों की दर्दनाक मौत, उचित मुआवजा दिए जाने की मांग.

Story By: अनुज जायसवाल, म्योरपुर।

सोनभद्र।

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री के कोइलारगड़ी टोले मे गुरुवार शाम हुई तेज गरज के साथ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन दुधारू पशु सहित दो बैल, दो बछिया तथा एक बछवा की दर्दनाक मौत हो गई।

पशु स्वामी उदित पुत्र लोचन (बैगा) निवासी पड़री टोला कोइलारगड़ी ने बताया कि गुरुवार शाम को गरज के अकाशीय बिजली गिर रही थी। जिसके डर से पूरा परिवार सहम गया था, कोई खतरा ना हो इसलिए जमीन पर न बैठ कर पूरा परिवार चौकी पर बैठा था।

इसी दौरान अकाशीय बिजली गिरने की एक जोरदार आवाज हुई। घर मे बिजली से चलने वाली अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। घर से कुछ दूरी पर पशुयों की चिल्लाने की आवाज ने डर पैदा कर दिया। किसी तरह हिम्मत जुटाकर पास जाकर देखा तो दूधारु पशु सहित आठ जानवरों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।

साथ ही जिन बैलो से खेती किसानी करता था उनकी भी मौत हो चुकी थी। वही सूचना पर मौके ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जमुना प्रसाद ने कहा की बरसात के मौसम में आये दिन अकाशीय बिजली गिरने से जन हानि होती रहती है। सयोग अच्छा था कि पशु स्वामी अपने पूरे परिवार के साथ खाट एव चौकी पर बैठा था नहीं तो दर्जनों की संख्या में इंसानों की भी मौत हो गई होती।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान घटना की तरफ आकृष्ठ कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि लेखपाल द्वारा उचित मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वाशन फोन पर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!