उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: खाना बनाते समय चूल्हे और सिलेंडर में लगी आग, आग के तांडव से लाखों का नुकसान.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र के वार्ड 10 मल्लाहि टोला में उस समय हड़कंप की स्थिति देखने को मिली जब एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि घर का रखा लगभग सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग बुझाने के दौरान घर का एक सदस्य घायल हो गया।

घटना के वक़्त लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार के सहयोग में लगी रही। घर के मुखिया अमित कुमार साहनी पुत्र स्वर्गीय भागीरथी ने बताया कि 9 बजे के लगभग वो और उनकी मां साथ में ही खाना बनवा रहे थे तभी अचानक खाना बनाते समय घरेलू सिलेंडर चूल्हे में आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घर के परिजनों ने लगी आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाता न देख घर के सदस्य बाहर निकल गया। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घर में लगे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

अगर दमकल कर्मी तुरंत आग पर काबू नहीं पाते तो हो सकता था आग अगल बगल के घर को भी अपने जद में ले लेती। आग लगने की वजह से घर को काफी नुकसान हुआ लगभग डेढ़ से दो लाख की कीमत का सामान और कुछ नगद रुपये जलने की वजह से बड़ा नुकसान होने का अनुमान है।

वही मौके पर पहुंचे वार्ड 10 के सभासद सुशील साहनी ने कहा कि पीड़ित को आग लगने की वजह से क्षति बहुत ज्यादा हुई है, कपड़े से लेकर घर का अन्य सामान जल गया है। जिला प्रशासन से अनुरोध की गरीब परिवार को नुकसान की भरपाई मिल जाए।

आग की सूचना पर चोपन थाने के एसआई उमाशंकर भी मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!