Sonbhadra News: कलयुगी बेटे ने अपनी मां को दिया खौफनाक मौत, मामला जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे.

Story By: अनुज जायसवाल, बभनी।
सोनभद्र। जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जिसने भी सुना उसका कलेजा पसीज गया।जहां कलयुगी बेटे ने अपनी मां के सिर पर बेरहमी से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। दैत्य रूपी बेटे का मां की मौत के बाद भी कलेजे में ठंडक नहीं पहुंची और उसने शव को कपड़े में लपेटकर आग लगा दी। हृदय विदारक घटना बभनी थाना क्षेत्र के बचरा गांव की बताई जा रही है। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे कलियुगी बेटे ने हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। मौत के बाद भी बेटे को शांति नहीं मिली और उसने शव को कपड़े में लपेट कर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

घटना के बाद गांव में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पीआरबी और बभनी पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार कमलेश देवी (50) पत्नी स्व सत्यनारायण निवासी बचरा अपने घर में थी। इतने में उसका बेटा किशुन बिहारी कहीं से आया और अपनी मां को मारना शुरू कर दिया। इसके बाद घर में रखे हथौड़े पर उसकी नजर पड़ी और वह हथौड़े से मां के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। हथौड़े की प्रहार से उसकी मां कमलेश देवी जमीन पर गिर पड़ी और कुछ ही देर में उनके प्राणों ने उनका साथ छोड़ दिया। मां के मरने के बाद भी बेटा नहीं रुका मानों उसपर कोई भूत सवार हो गया हो उसके मृत शरीर को पहले कपड़े से लपेटा फिर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे मृत शरीर धू धू कर जलने लगी।

लोगों को घटना की भनक लगते ही पीआरबी 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पीआरबी 112 मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया। इसके बाद थाने पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक अभय नाथ सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पर अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई। सब इंस्पेक्टर अभय नाथ सिंह ने बताया कि घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है और उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया है। वही जानकारी मिली कि मृतिका के भाई द्वारा आरोपी और बहू के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।