Chandauli News: जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के घर हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, 63 हजार मूल्य के जेवरात बरामद.

Story By: सुजीत कुमार, जिला मुख्यालय।
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी के गहनों के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से 63 हजार कीमत के जेवर पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए सदर कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रमना शिवगंगा कालोनी निवासी डॉ अंकित त्रिपाठी वर्तमान समय में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में नियुक्त हैं। वह चंदौली नगर स्थित नहर मोड़ के पास एक किराए के मकान में रहते हैं। 3 सितंबर 2024 से वह अवकाश पर थे। इस बीच 13 सितंबर की रात उनके मित्र कमालपुर ग्राम निवासी आकाश वर्मा और बिहार के सीवान जिलें के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के अमवारी ग्राम निवासी अमृत सिंह रूम देखने पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा मिला। अंदर देखा तो सब सामान बिखरा पड़ा था। इसकी जानकारी मकान मालिक को हुई तो उसने 112 नंबर पर चोरी की सूचना दी।

दूसरे दिन सुबह भुक्तभोगी डाक्टर कमरे पर पहुंचा तो पता चला कि सोने और चांदी के जेवरात और एक लैपटाप गायब है। इस पर पीड़ित डॉक्टर ने 15 सितंबर को सदर कोतवाली में चोरी के संबंध में लिखित तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर सदर कोतवाली पुलिस चोरो की गिरफ्तारी में जुट गयी। वही मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने डीएम कार्यालय मोड़ के पास जीटी रोड से चोरी के गहनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सदर कोतवाली के फुटियां निवासी अश्वनी उर्फ पिन्टू पुत्र हरिद्वार सिंह और अनुज उर्फ चिरंजीव पुत्र अवधेश सिंह के पास से लगभग 63 हजार मूल्य क सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुआ है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में कस्बा चंदौली चौकी प्रभारी दुर्गेश यादव, कांस्टेबल विजय कुमार, इंद्रजीत यादव शामिल रहे।