उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीति

Chandauli News: सीएचसी को चालू कराने को लेकर हस्ताक्षर अभियान मे शामिल हुए पूर्व सपा विधायक, काफ़ी लोगों ने किया हस्ताक्षर.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।

चंदौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज को जल्द से जल्द चालू कराने को लेकर कराए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन बुधवार को पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोगो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचकर फ्लैक्स पर हस्ताक्षर किया और अपना समर्थन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मुफ्त और सुलभ बनाने की बात करती है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। 2009 में मेरे कार्यकाल के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ था। लेकिन आज तक यह अधूरा पड़ा है।

मौजूदा सरकार सिर्फ हवा-हवाई बात करती है। क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का ध्यान आम लोगों की समस्या पर नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग तैयार है। लेकिन अज्ञात कारणों से अब तक क्यों नहीं चालू हो पा रहा है यह समझ से परे है। कई जनप्रतिनिधि और मंत्री यहां का दौरा कर चुके हैं। लेकिन किसी के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यहां केवल दो डॉक्टर ही हैं।

जबकि मरीजों की संख्या सैकड़ों में होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की सुविधा है और यह पूरी तरह से तैयार है। इसे चालू करने से मरीजों और डॉक्टरों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपेंद्र मिश्रा, प्रदीप यादव, मो तसलीम, दिनेश जायसवाल, सपा नेता रामसहारे यादव, मुरलीधर रस्तोगी, राजकुमार सोनकर, झब्बू सोनकर, बबलू शर्मा, राजेश कुमार जायसवाल, असगर प्रधान, सिरताज प्रधान, शमशाद, राजन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!