
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के बाड़ी ग्राम में ट्रैक्टर के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की मौत का मामला सामने आया है। जहां ट्रैक्टर से दबने से आई चोट की वजह से राजेंद्र साहनी (42) पुत्र स्व राधेश्याम मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजनों द्वारा राजेंद्र को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि राजेंद्र साहनी ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर से दबने से आई चोटों के कारण मौके पर ही राजेंद्र की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी राबर्ट्सगंज भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।