Chandauli News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, चालक वाहन छोड़ फरार.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गाँव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे मजदूर को जबरदस्त टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु जिला भेज दिया और अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है। मृतक 40 वर्षीय सज्जू महोबा जिले के थाना कुलपहाड़ क्षेत्र के बेला गांव का निवासी बताया गया है।

मृतक क्षेत्र में ही ईंट भट्टा पर रहकर मजदूरी करता था, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक किसी कार्यवश सैयदराजा बाजार की ओर आया हुआ था। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई।