Chandauli News: रॉंग साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मरी टक्कर, बाइक सवार की मौत, चालक ट्रैक्टर सहित फरार.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 19 पर नौबतपुर पुलिस बूथ के समीप शनिवार की दोपहर रॉन्ग साइड से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और अग्रिम कार्यवाई में जुट गयी।

जानकारी के अनुसार बिहार के सासाराम थाना क्षेत्र के लखनुसराय निवासी संजीत कुमार कुशवाहा अपने बाइक से बनारस से अपने घर लौट था। अभी वो सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के समीप नेशनल हाइवे 19 पर पंहुचा ही था की सामने से गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक सवार संजीत की हेलमेट क्षतिग्रस्त हो गयी और संजीत के सिर में गंभीर चोट आ गयी।

सुचना पर मौके पर पहुंची एनएचआई की एम्बुलेंस ने घायल संजीव को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। लेकिन जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस से संजीत की मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।