उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra Breaking: स्पा सेंटर में अनैतिक काम की शिकायत पे एसडीएम ने मारा छापा, सपा सेंटर सील.

Story By: कन्हैया लाल केसरी, ओबरा।
सोनभद्र।
- स्पा सेंटर की आंड में देह व्यपार की शिकायत पर एसडीएम ने मारा छापा
- एक मंजिला ईमारत में चलने वाले स्पा सेंटर की कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
- एसडीएम विवेक कुमार और नायम तहसीलदार रजनीश यादव की टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई

- छापमारी के दौरान सेंटर पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़
- स्पा सेंटर में मौजूद दो लोगों को पुलिस अपने साथ ले गईं कोतवाली
- एसडीएम विवेक कुमार ने बताया छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में गलत काम की हरकत का कोई सबूत नहीं मिला

- स्पा सेंटर का रजिस्ट्रेशन न होने की वजह से सेंटर को किया गया शील
- सेंटर पर मिले वाहन और फोन के माध्यम से रिकॉर्ड निकालने की कोशिश जारी, अगर गलत हरकत का मिलता है सबूत तो होगी कानूनी कार्रवाई

- चर्चा है कि छापेमारी की सूचना पहले मिलते ही संचालक हो गया था सतर्क
- सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के गजराज नगर कमल पेट्रोल पंप के पास AD SPA AND SALOON SERVICES पर छापेमारी की कार्रवाई।