Chandauli News: पुलिस चौकी में युवकों के बियर पीने और डांस करने का वीडियो वायरल, एसपी ने दरोगा और सिपाही को किया लाइन हाजिर.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। होली पर्व के दिन शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाली के अंतर्गत कूड़ा बाजार पुलिस चौकी के अंदर कुछ युवकों द्वारा बियर पीते, बियर की कैन लहराते और डीजे पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस मामले में दरोगा और सिपाही पर गाज गिरी है। एसपी आदित्य लांघे ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार कूड़ा बाजार पुलिस चौकी में होली के दिन कुछ युवकों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। कुछ युवक पुलिस चौकी के अंदर बियर पीकर डांस करते दिख रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने इसकी जांच कराई। सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष की जांच आख्या के आधार पर एसपी ने दरोगा संतोष कुमार और कांस्टेबल शिवांशु सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। कार्रवाई से महकमे में खलबली मची हुई है।