Chandauli News:11 साल से अधिकारीयों के चक्कर लगा रहे मनोज को नहीं मिला न्याय, एसडीएम ने दिया न्याय का भरोसा.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम अनुपम मिश्रा ने लोगो की फरियाद सुनी। वही सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक ऐसा मामला भी सामने आया कि पीड़ित 11 साल से मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक न्याय की गुहार लगा चुका है। लेकिन अभी तक उसको न्याय नही मिला। एक बार फिर उसने एसडीएम को शिकायती पत्र सौपा। आपको बता दे कि धानापुर के ओदरा गारोपुर निवासी मनोज कुमार 2013 से रास्ते के लिए फरियाद लगा रहा है। लेकिन सरकारी रास्ता होने के बाद भी उसे अतिक्रमण मुक्त नही कराया जा रहा है। भक्तभोगी मनोज ने बताया कि घर तक सरकारी रास्ता आया है।

लेकिन गांव के ही दबंग व्यक्ति रास्ता पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे है। इसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक कर चुके है। रास्ता के अभाव में हम लोग पानी भरे खेत से होकर जाते है। इसके साथ ही अन्य लोगो के निजी जमीन से होकर जाते है। जिससे आएदिन वाद-विवाद होता रहता है। जिसकी शिकायत शनिवार को सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा से की गई। एसडीएम ने जल्द पैमाइश कराकर रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, बीडीओ केके सिंह, विजय कुमार, अवधेश राय, एसडीओ विद्युत सतीश कुमार, संजय यादव सहित अन्य रहे।