Chandauli News: आंधी बारिश में गिरा पेड़ जीप क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचा ड्राइवर.

Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी कस्बे में नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम हो रही बारिश के बीच एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। जिससे पेड़ की चपेट में आकर सड़क के किनारे खड़ी जीप क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान जीप का ड्राइवर बाल बाल बच गया। घटना से अफरा तफरी मच गई।

शनिवार की शाम मूसलाधार बारिश हो रही थी और हवा भी तेजी से चल रही थी कि नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर चकिया स्टैंड के पास लगा विशाल का चिलबिल का पेड़ गिर पड़ा। सड़क के किनारे खड़ी जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया। संयोग अच्छा था कि ड्राइवर ज्यों ही ड्राइवर जीप जीप खड़ा कर बाहर निकाला तभी पेड़ गिर पड़ा। ड्राइवर बाल बाल बच गया और पेड़ की मोटी मोटी शाखाओं से जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया।