Sonbhadra News: चक्रवाती बारिश का कहर जारी, स्टेट हाईवे जिला मुख्यालय के पास भारी जलभराव.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोमवार से ही रुक रुक कर तेज हवाओं का कहर और चक्रवाती बारिश जारी है। जिस वजह से पहाड़ी नदी-नालों में उफान की स्थिति है। तेज़ हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ भी उखड़कर गिर गये हैं। जिन्हें प्रशासन द्वारा हटवाया गया। वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे पर जिला मुख्यालय के पास जलभराव की स्थिति बनी हुई है तो वही रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा के पास सड़क पर बारिश का पानी भर गया है।

जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। छोटी वाहनों सहित बाइक सवारों को आवागमन में समस्या हो रही है। पिछले 20 घंटे से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी घुस गया है। बरसात का कहर इस तरह हावी है कि जिले के एक बड़े जलाशय में से एक धंधरौल के भर जाने के बाद बांध के सभी 22 फाटक तो नगवां बांध के 9 फाटकों को खोल कर पानी को निकाला जा रहा है।

सबसे बड़ी आफत बिजली को लेकर बारिश में देखने को मिली, जिला मुख्यालय से लेकर अन्य नगरों की बिजली कई घंटो से गुल रही। बिजली की आंखमिचौली का खेल रुक रुक कर जारी है। हालांकि सुखद रहा की लगातार बारिश के चलते जानमाल के नुकसान की कोई खबर। नहीं आई। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे जिले में कुल 259 एमएम (औसत 64 एमएम) वर्षा हुई है। सबसे ज्यादा 95 एमएम वर्षा दुद्धी में दर्ज़ की गई है। रॉबर्ट्सगंज में 81, ओबरा में 48 और घोरावल तहसील क्षेत्र में 35 एमएम की वर्षा हुई है। रिहंद और ओबरा बांध का जलस्तर भी फिर अधिकतम के करीब पहुंच गया है।