Sonbhadra News: भरभरा कर गिरा कच्चे मकान का हिस्सा, सो रहे परिवार के आधा दर्जन लोग ज़ख्मी.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोमवार की रात से लगातार हो रही बरसात से एक परिवार के लिए आफत की बारिश साबित हुई। जिस वजह से कच्चा मकान भरभरा के गिर पड़ा और मलबे की जद में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तमबता दे कि घोरावल क्षेत्र के खुटहा बाईपास के समीप एक कच्चा घर पानी के कारण गिर पड़ा, जिस वजह से मज़दूरी करने वाला नीरज व उसके परिजन घायल हो गए हैं। ग्रामीण आवास योजना का लाभ न मिलने की वजह से मिट्टी खपरैल के घर में परिवार के सदस्यों के साथ रहता था।
घटना के समय नीरज (35) पुत्र शंकर, रेखा (30) पत्नी नीरज, नयना (14) पुत्री नीरज, साधना (4) पुत्री नीरज और उसके अन्य दो छोटे बच्चे सो रहे थे। अचानक बारिश की वजह से मंगलवार की सुबह मिट्टी की दीवार बैठ गई और लकड़ी का बड़ेर गिर पड़ा। जिससे खपरैल व लकड़ियां टूट कर उन सभी के ऊपर गिर पड़ा। बड़ेर गिरने और खपरैल टूट कर गिरने से सभी घायल हो गए।
घटना के बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां रेखा का पैर फ्रैक्चर होने तथा अन्य घायलों को अंदरूनी चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही लेखपाल इंदु शेखर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और मुआयना कर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील भेज दी, ताकि राहत राशि उपलब्ध हो जाए।