Sonbhadra News: शराब के नशे में चूर युवक का नदी में नहाते समय फिसला पैर, लोगों ने डूबते युवक को बचाया.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में मंगलवार को एक युवक को ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से बचाया। घटना उस समय घटित जब लऊवा नदी में युवक शराब के नशे में नहाने के दौरान डूबने लगा। मुन्ना बैगा (28) पुत्र कुबेर बैगा शराब के नशे में था। वह गांव में स्थित शमशान घाट के पास लऊवा नदी में नहा रहा था।

नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। नदी में बाढ़ का मंजर देखने के लिए पुल के पास पहले से मौजूद ग्रामीणों की नजर बहते हुए युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत स्थिति को समझते हुए एक लंबे बांस का सहारा लिया और उसे पानी में फेंक कर युवक की जान बचाई। किसी तरह युवक को किनारे लाया गया और उसकी जान बच गई।

घटना के समय नदी में पानी का बहाव अत्यधिक तेज था। यह स्थिति पिछले 20 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण बनी। जिससे दुद्धी और उसके आसपास की नदियां, तालाब और बांध पूरी तरह से उफान पर हैं। नदियों का वेग इतना तीव्र है कि उसके संपर्क में आने वाले बड़े-बड़े पेड़ भी बह जा रहे हैं।