Sonbhadra News: हर घर नल योजना सोनभद्र के लिए वरदान, योजना से मिलने वाला पानी अमृत के समान- रविन्द्र जायसवाल
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
प्रदेश सरकार के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग व जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को अपने जनपद दौरे के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था एवं पर्यटन वन, उद्योग विभाग एवं उद्यमियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास से कानून व्यवस्था में व्यापक स्तर पर सुधार हुआ है।
प्रदेश में कानून का राज कायम है, लाईन आर्डर की व्यवस्था बेहतर होने के कारण आज प्रदेश में भारी संख्या में इन्वेस्टर आ रहे हैं और अपने उद्योग स्थापित कर रहे हैं। जनपद सोनभद्र में भी काफी संख्या में इन्वेस्टर के माध्यम से उद्योग स्थापित होंगें और जनपद के निवासियों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें। वही प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना सोनभद्र के लिए वरदान साबित हो रहा है।
जहां लोगों तक आसानी से जल उपलब्ध हो जा रहा है। इस योजना से मिलने वाला पानी अमृत के सामान है। अब पहले की तरह पानी स्टोर करने की जरूरत नहीं अब घर तक नल से शुद्ध पानी आसानी से मिल जा रहा है। योजना के तहत बिछाये जा रहे पाइप के लिए खोदे गए गड्ढों को भरना कार्यदायी संस्था का ही कार्य है जिसे जल्द से जल्द भरने की गाइडलाइन दी गई है। विन्ध्य पर्वत सृंखला का सोनभद्र क्षेत्र जल्द ही पर्यटन के लिए जाना जाएगा।
यूको फ्रैंडली नीति के तहत पर्यटन का व्यापक विस्तार करने के लिए नीति लागू की जाएगी। जीरो करप्शन ही मोदी-योगी का लक्ष्य। इसके तहत प्रदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने इन्वेस्ट करने की पहल की है। प्रदेश सरकार बड़ी कंपनियों के जिले में इन्वेस्ट करने को लेकर तमाम चीजों के साथ सब्सिडी देने की बात कही है। मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख घोषणा न होने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्व के प्रत्याशी ने स्टे के लिए रीट दाखिल की गई थी इस लिए तारीख का ऐलान नहीं हुआ। अब शिकायतकर्ता द्वारा रीट वापस लेने की बात कही जा रही है।