उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़मध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

Chandauli News:अभय सिंह ने बढ़ाया जनपद का मान, चीन में आयोजित वर्ल्डकप ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में लेंगे भाग.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा। 

चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी वाटर स्पोर्ट्स के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभय सिंह का चीन के यचांग में 23 से 27 अक्टूबर तक और फिलीपिंस में 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक आयोजित आईसीएफ ड्रैगन बोट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में चयन हुआ है। भारत की 25 सदस्यीय टीम में उनका चयन किया गया है। वह इस समय टीम के साथ भोपाल में कैंप कर रहे हैं। अभय सिंह टीम के साथ वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में 21 अक्टूबर को देर रात रवाना होंगे। उनके वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में चयन होने पर गांववासियों में हर्ष है। धरहरा के अभय सिंह के पिता सुभाष चंद्र सिंह भोपाल में कृषि विभाग में कार्यरत थे। अभय सिंह ने कड़ी मेहनत से झीलों के शहर भोपाल में कैनोइंग (वाटर बोट) खेल में अपना नाम स्थापित किया। आज अभय कैनोइंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। पिछले 20 वर्षों में उन्होंने देश-विदेश में प्रतिभाग कर कई मेडल बटोरे हैं। एशियन खेल सहित वर्ष 2018 में चीन के जकार्ता में आयोजित 18 वें एशियन गेम में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।  जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल ने मेडल व पांच लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया था। भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से वर्ल्ड कप टीम में चयन की सूचना मिलने पर अभय सिंह टीम के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए। अभय सिंह का चयन फिलीपिंस में 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक होने वाले ईसीएफ ड्रैगन बोट विश्व चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है। उनके इस चयन से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, प्रधान श्वेता सिंह, नान्हक पांडेय, अमित तिवारी आदि गांववासियों ने हर्ष जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!