Sonbhadra News: बोलेरो वाहन के धक्के से बाइक सवार गम्भीर, प्राथमिक इलाज़ के बाद रेफर.

Story By: कन्हैया केसरी, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास यादव बस्ती मोड के सम ऐप बोलेरो वाहन के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से परियोजना अस्पताल ओबरा में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मरीज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया वही घटना के बाद पुलिस बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर पुत्र पर्जुन यादव निवासी सिंदुरिया चोपन क्रेशर प्लांट से काम करके अपने घर की ओर वापस जा रहा था जैसे ही यादव बस्ती के मोड़ पर पहुंचा था कि तेज़ रफ़्तार बोलेरो वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार श्याम सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची ओबरा पुलिस ने घायल को उसी बोलेरो वाहन से परियोजना अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया।

वही डॉ प्रशांत चौधरी ने बताया अस्पताल में एक रोड एक्सीडेंट का मामला आया है। मरीज के सर में चोट लगी है। चोट ज्यादा लगने की वजह से खून का रिसाव ज्यादा हो रहा था। जिस वजह से मरीज को 20 टांके लगे हैं। घायल श्याम सुंदर निवासी सिंदुरिया गांव को प्राथमिक इलाज़ के बाद हाइयर सेंटर बेहतर इलाज और जांच के लिए रेफर कर दिया गया है। मरीज की हालत अच्छी नहीं है और ज्यादा गंभीर भी नहीं है। जांच होने के बाद ही कंडीशन का पता चलेगा।