उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: कनहर बांध में शव उतराया देख मचा हड़कंप, नदी पार करते समय डूबने की आशंका.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कोरची गांव के कनहर बांध डूब क्षेत्र में एक शव उतराया हुआ मिला। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रामकिशुन (27) पुत्र धनशाह निवासी धनवार थाना बभनी का रहने वाला है। 14 सितंबर को तारकेश्वर छत्तीसगढ़ में अपने ससुराल से लौट रहा था। लौटते समय पांगन नदी को पार करते समय तेज बाढ़ में डूबने लगा। डूबते समय कुछ लोगों ने देखा था। लेकिन पहचान नहीं होने से अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका। बुधवार को कोरची गांव के किनारे कनहर बांध में शव उतराया हुआ दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।