Sonbhadra News: फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, मचा हड़कंप.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती के प्राथमिक विद्यालय सिंगा के परिसर में लगे सोलर वाटर पम्प के सहारे एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिलने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। शव की पहचान करईल की रहने वाली कविता (20) पत्नी नान्हक यादव के रुप में हुई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सिंगा के विद्यालय परिसर में शव मिलने की सूचना पर कोन पुलिस व बागेसोती चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर स्कूल खुलने से पहले ही पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के विवाद के बाद गुरुवार की शाम कविता अपने घर से घास लेने कहकर निकली थी। शुक्रवार को सिंगा विद्यालय के परिसर में फंदे से लटकता शव मिला। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।