उत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: जिला प्रशासन के फैसले से ट्रक मालिक परेशान, उर्जान्चल ट्रक ओनर एसोसिएशन ने डीएम को सौपा ज्ञापन.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।

सोनभद्र।

उर्जान्चल ट्रक ओनर एसोसिएशन पदाधिकारी द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डीएम एवं एसपी को पत्र दिया। इस दौरान सुशील तिवारी ने बताया की बीते दिनों एनटीपीसी मे हाथीनाला से शक्तिनगर तक लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण हेतु बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी सात साल से पुराने मालवाहकों से कोयला अभिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु निर्णय को वापस लेने को लेकर सगठन पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए पत्र दिया।

उन्होंने ने बताया कि बैठक के दौरान जाम लगने के मुख्य कारणों को अधिकारियों द्वारा अवगत नहीं कराया गया। राजमार्गों का चौड़ीकरण ना होना एवं गड्ढा युक्त होना मालवाहक वाहनों के ब्रेकडाउन होने का मुख्य कारण है। जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में संगठन सात वर्ष से अधिक पुराने माल वाहनों पर रोक लगाने का विरोध करता है। उन्होंने कहा कि जाम लगने के कारण प्रथमतः ओवरलोड राख के अभिवहन पर रोक लगाया जाना तथा द्वितीयतः रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा डिबुलगंज- रेनुकूट-हाथीनाला राष्ट्रीय मरम्मतीकरण व फोर लेन/छः लेन में चौडीकरण आवश्यक है।

वही पूर्वांचल ट्रक ओनर एसोसिएशन के सदस्य मनीष ने कहा कि चंद अधिकारियों की बैठक में तुगलकी फैसला जायज नहीं है। बिना मोटर मालिक को विश्वास में लिए 7 साल का फैसला न्याय संगत नही है। मोटर मालिको को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बने नियमों को चेलेंज जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। बात की जाए तो रोड पर पटरी नहीं है। कोयला अंडर लोड परिवहन हो रहा जबकि राख ओवर लोड। आदेश मिलते ही NCL और NTPC जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान को मानकर मोटर मालिकों को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा लिया गया मोटर वाहन स्वामियों के खिलाफ यह निर्णय वापस लिया जाना चाहिए और जाम लगने की मुख्य समस्या का निराकरण करना चाहिए यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो हम प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान ओमप्रकाश द्विवेदी, आनंद कुमार, गोपाल सिंह, सुशील तिवारी, पप्पू सिंह, राजकुमार, मनीष कुमार, श्रवण, उपेंद्र, दिलीप, योगेंद्र, सुभाष मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!