Chandauli News: बैंक से पेंशन के लिए केवाईसी कराकर लौट रहे पिता की ट्रक की चपेट में आकर मौत, बाइक सवार पुत्र हुआ घायल.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के गांव पास सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 75 वर्षीय बाइक सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी शिक्षा विभाग से अवकाश प्राप्त 75 वर्षीय खाजा चौहान अपने पुत्र गोपी चौहान (35 वर्ष) के साथ चंदौली स्थित एक बैंक से पेंशन के लिए केवाईसी (जीवित होने का प्रमाण) कराकर वापस लौट रहे थे। बाइक जैसे ही पचफेड़वा के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रकने बाइक में टक्कर मार दिया।

टक्कर लगते ही बाइक सवार खाजा चौहान ट्रक के नीचे आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक ट्रक फंसने से कई मीटर तक घसीटती चली गयी। जिससे बाइक चला रहा उनका बेटा घायल हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

जबकि घायल पुत्र को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।