Chandauli News: जाके राखो साईंया मार सके न कोय, चलती ट्रेन से गिरे यात्री को जीआरपी जवानो ने बचाया.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम ट्रेन संख्या 12370 डाउन कुम्भ एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। उसी दौरान चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक यात्री प्लेटफार्म व ट्रेन के गैप में गिरकर घसीटने लगा। ये नजारा देखा वहां मौजूद यात्री चीखने चिल्लाने लगे। प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर मौजूद डीडीयू जीआरपी जवान रोहित सिंह व अनिल तिवारी ने फुर्ती दिखाते हुए दौड़कर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में गिर रहे यात्री का न केवल जान बचाया। बल्कि सुरक्षित ट्रेन में अंदर चढ़ा दिया। इस दौरान ट्रेन स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी।

इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि सिपाही रोहित सिंह व अनिल तिवारी जो छठ पर्व के बाद लौट रहे यात्रियों की भीड़ को सुरक्षित गाड़ियों में चढ़ाने व गाड़ियों के सुरक्षित प्रस्थान हेतु ड्यूटी में तैनात थे। इसी बीच कुम्भ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी। कुछ देर बाद सिग्नल होने पर ट्रेन खुल गई। तभी एक यात्री ट्रेन में चढ़ने के दौरान लड़खड़ाकर गिर गया। प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में उसका आधा शरीर ट्रेन के अंदर गेट पर से नीचे लटककर घिसट रहा था। तभी सिपाहियों ने फुर्ती दिखाते हुए गिर रहे यात्री को सुरक्षित बचाते हुए ट्रेन में अंदर सुरक्षित कर दिया। यात्री को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।