उत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकसोनभद्र

Sonbhadra News: आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति धीमी मिलने पर भड़के डीएम.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।

सोनभद्र।

कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सोमवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति काफी धीमी पाए जाने पर डीएम बीएन सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया। चेतावनी दी कि अगली बैठक में प्रगति धीमी पायी गयी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट इन्फारमेशन टेक्किल आफिसर प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति रिपोर्ट जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनावाने में यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या हो, तो वह मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट इन्फारमेशन टेक्किल आफिसर के कक्ष संख्या-18 में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। डीएम ने एमजेएसवाई के अन्तर्गत प्रसव उपरान्त दिए जाने वाली धनराशि के वितरण के प्रगति की समीक्षा कर धनराशि का भुगतान नियमित रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षित मातृ वन्दना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, फैमिली प्लानिंग, नियमित टीकाकरण के प्रगति की गहन समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने कहा कि आरबीएसके टीम के भ्रमण की मानीटरिंग नियमित रूप से की जाए। सीएचसी व पीएचसी पर रैण्डम आधार पर निरीक्षण किया जाए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!